एक साल गुजर गया, क्या कर गुजर गया?
..
यह रचा, वह रचा, मात्र था हल्ला मचा,
ईंट पत्थर दिखते नहीं, बवाल कर गुजर गया ...
..
कलकल करता होगा 'कल', नहीं छलेंगे कोई छल
ऐसी आशा प्रतिदिन मेरी वो हलाल कर गुजर गया ..
..
आते जाते रहे ऋतू , छोड़ गए वे मनमें किन्तु
कांटे साबुत टहनी पर, फूल मसल कर गुजर गया ..
..
घरवालों का क्या कहना, दुश्मनों से है याराना
हासिल था जो कुछ मिला वो फिसल कर गुजर गया ....
..
हासिल था जो कुछ मिला वो फिसल कर गुजर गया ....
..
महफ़िल में आया सही, पर कोई शिरकत नहीं
ना किसीने था पुकारा, बस टहल कर गुजर गया ...
..
..
रोज बदलता रहा वो बाट, खोजे नये नये थे घाट,
जहाँ भी ऊबा उसको छोड़, नई पहल कर गुजर गया ...
जहाँ भी ऊबा उसको छोड़, नई पहल कर गुजर गया ...
...
बस, एक बूंद की खुशबू से, अंकुर फूटे धरतीसे,
दूब का कोमल स्पर्श मिले... ये खयाल कर गुजर गया ...
दूब का कोमल स्पर्श मिले... ये खयाल कर गुजर गया ...
१०-१-२०१२
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा